बारात में जमकर चले लाठी डंडे,एक दर्जन घायल,बिना दूल्हे के बारात हुई वापस

कौशाम्बी,

बारात में जमकर चले लाठी डंडे,एक दर्जन घायल,बिना दूल्हे के बारात हुई वापस,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सोमवार की देर रात आई एक बारात में जमकर हंगामा हुआ,दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे के साथ आए बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पिटाई में दूल्हे पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं,घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जिसमे से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।वही बवाल के बाद बिना दुल्हन के बारात वापस चली गई।

मामला करारी थाना क्षेत्र के पथरावा गांव का है,जहा सोमवार की रात सैनी थाना क्षेत्र से बारात आई हुई थी, बारात आने के बाद रस्मो के द्वारा द्वार पूजन शुरू हुआ,इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई।

सैनी थाना क्षेत्र के अमित पुत्र मोहन लाल की शादी पथरावा में पीताम्बर लाल की बेटी पूजा से होनी थी,सोमवार की रात 11 बजे बराती नाचते-गाते पूजा के घर पहुंचे,आरोप है कि बरात में शामिल युवक डांस में और नाचने-गाने की बात को लेकर लड़की पक्ष के लोगों से कहासुनी हो गई और वर-वधू पक्ष के युवक आपस में भिड़ गए, विवाद में दूल्हे पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए । घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना करारी थाना पुलिस से की गई,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor