खेत में काम कर रही महिला से दुष्कर्म का प्रयास,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

खेत में काम कर रही महिला से दुष्कर्म का प्रयास,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में खेत में काम कर रही महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है,पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है ,पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी समेत मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।FIR में आरोपी युवक के साथ उसके मां-बाप को भी शामिल किया गया है।

मामला पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहा महिला रोज की तरह गांव के बाहर खेत मे बैगन के पेड़ो पर मिट्टी चढ़ाने का काम कर रही थी, तभी अचानक पीछे से किसी आदमी ने उसे पकड़ लिया, पलट कर देखा तो वह गांव का युवक सत्यम था, आरोप है कि उसने उसे पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा, पीड़िता ने शोर मचा कर लोगों को एकत्रित करने की कोशिश की, लेकिन दोपहर का समय होने के चलते खेत में आसपास कोई नहीं था जो उसे बचाने आता। बड़ी मुश्किल से आरोपी के चंगुल से छूटकर वह अपने घर भागते हुए पहुंची और पति को सारी बात बताई। पीड़ित व उसका पति आरोपी सत्यम के मा-बाप के पास पहुचे। बेटे की करतूत बताकर उसे समझाने की बात कही, इस पर आरोपी के पिता ने उन्हें भगा दिया।

पीड़िता की शिकायत पर पिपरी थाना पुलिस ने छेड़खानी सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor