उत्तर प्रदेश,
बाइक सवार बदमाशो ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही को मारी गोली,सिपाही की मौत,
यूपी के जालौन में मंगलवार देर रात ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। सिपाही भेदजीत सिंह उरई कोतवाली की हाईवे स्थित पुलिस चौकी पर ड्यूटी कर रहे थे, रात लगभग दो बजे संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिए जिस पर सिपाही ने उनके चेहरे पर टॉर्च मारकर उन्हें रोकने की कोशिश की।
इतने में ही बदमाशों ने सिपाही पर गोली चला दी, हालांकि उस समय सिपाही को गोली नहीं लगी,इसके बाद सिपाही ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक सवार बदमाशो का पीछा किया, इस दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की फायरिंग में सिपाही के सिर पर गोली लग गई जिससे उसकी मौत हो गई।घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित गोविंदम ढाबे के पास की है।
मृतक सिपाही भेदजीत सिंह मथुरा के चौरम्बार गांव के रहने वाले थे, जो भारतीय सेना में पहले जवान थे, 2019 में रिटायर होने के बाद उन्होंने यूपी पुलिस सेवा में आवेदन किया था, जिसके बाद उनकी 2021 में यूपी पुलिस में नौकरी लग गई, सिपाही की पहली पोस्टिंग उरई कोतवाली में हुई थी,मृतक सिपाही की पत्नी और उसके बच्चे चंडीगढ़ में रह रहते हैं, जबकि माता-पिता अपने गांव में रहते हैं। पुलिस ने घटना के बारे में परिवार को वालों को जानकारी दे दी गई है।
सूचना मिलते ही एसपी डॉक्टर ईरज राजा फोर्स और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV खंगाल रही है।