कौशाम्बी,
ज्यारत करने गए परिवार का घर खंगाल ले गए चोर,दस लाख से अधिक की हुई चोरी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में ज्यारत करने गए परिवार का घर चोर खंगाल ले गए ,चोर बंद घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसा और लगभग लाख से अधिक की चोरी कर ली, ज्यारत कर देर रात वापस लौटे परिवार ने मेन गेट का ताला टूटा देखा तो होश उड़ गए ,अंदर जाकर देखा तो चोर सोना चांदी के साथ साथ लाखो की नगदी भी उठा ले गए थे,सुबह पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
घटना करारी थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे के हजरतगंज मोहल्ले की है जहा कस्बे में गेस्ट हाऊस चला रहे शुएब पुत्र मोहम्मद अमीन ज्यारत करने 26 मई को घर पर ताला लगाकर देवा शरीफ गए हुए थे, शुएब और उनका परिवार देर रात ज्यारत कर वापस लौटा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ देखा तो हड़कंप मच गया,अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर आलमारी और बक्से के ताले तोड़कर चोरों ने सोने चांदी के गहने और नगदी रुपए सहित लगभग दस लाख रुपए से अधिक पर हाथ साफ कर दिया था।
पीड़ित परिवार ने इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची करारी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।