कौशाम्बी,
देखे कहा नींबू के बाग की रखवाली कर रहे बागवान का पेड़ से लटकता मिला शव,प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की आशंका,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नींबू के बाग की रखवाली कर रहे बागवान का ही पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी मच गई,मृतक की प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है,मृतक सैनी कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था और वह तीन साल से नींबू की बाग लेकर उसकी रखवाली करता था,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।
घटना चरवा थाना क्षेत्र के कूड़ापुर गांव की है जहा सैनी कोतवाली क्षेत्र के मेडीपुर का रहने वाला राकेंद्र सोनकर पुत्र इंद्रभवन पिछले तीन साल से अपनी बहन के यहां रहकर नींबू की बाग लेकर उसकी रखवाली करता था,जिसका शव बाग में ही पेड़ पर लटकता हुआ मिला है।युवक की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनो में कोहराम मचा हुआ है,सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी हुई है।
लोगो में चर्चा है कि उसका इसी गांव में अपने ननिहाल आई युवती से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था,जिसके लिए इसके पूर्व भी विवाद हुआ था।आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या कर शव को लटका दिया गया है।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।