सऊदी अरब भेजने के नाम पर लाखों रुपए लेकर दलाल फरार, पीड़ित युवकों ने पुलिस से की शिकायत

कौशाम्बी,

सऊदी अरब भेजने के नाम पर लाखों रुपए लेकर दलाल फरार, पीड़ित युवकों ने पुलिस से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सऊदी अरब भेजने के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है।करारी थाना क्षेत्र के तुरतीपुर गांव के एक शातिर युवक ने वीजा देने व सऊदी में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेकर फरार हो गया।पैसे वापस मांगने पर गाली गलौच करता है व जान से मारने की धमकी देता है।पीड़ितों ने बुधवार को करारी थाने में मामले की लिखित शिकायत की है।

शाबान सहित अन्य पीड़ित युवकों ने बताया की तुरतीपुर गांव का रहने वाला मो0 राशिद ने हम लोगों को सऊदी अरब में अच्छी जगह नौकरी दिलवाने का झांसा देक अपने जाल में फंसा लिया।बेरोजगारी के चलते हमे लगा कि अच्छी नौकरी अच्छी तनख्वाह मिलेगी।राशिद पहले सऊदी में रहता था इसीलिए हम लोग उसके झांसे में आ गए।यही नही शातिर ने सभी को मुम्बई में लेजाकर फर्जी मेडिकल करवाया ताकि किसी को शक न हो।सभी को एक होटल में रख कर कई दिन तक काम होने की बात बताता रहा और एक दिन फरार हो गया।उसके बाद से शातिर का मोबाइल बन्द बता रहा है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor