कौशाम्बी,
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव,परिजनो ने हत्या कर शव लटकाने का लगाया आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले में फिर एक विवाहिता दहेज की बलि चढ़ गई,विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला है,विवाहिता एक मां और भाई शाम को ही सभी को समझा कर वापस गए हुए थे,मृतका की मां ने ससुरालियों पर दहेज के लिए मारपीट करने और गला दबाकर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
मामला करारी थाना क्षेत्र के इकौरा गांव का है जहा एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है,मृतका की मां सुशीला देवी ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह पिपरकुंडी गांव की रहने वाली है और 3 साल पहले अपनी बेटी की शादी एकौरा गांव के सुनीत कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसआर धूमधाम से की थी।शादी के कुछ दिनों के बादसे ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसकी बेटी को प्रताड़ित करते थे।कई बार उन्होंने उन्हे कुछ दिया भी लेकिन उनकी प्रताड़ना कम नहीं हुई,कल बुधवार को भी उनकी बेटी ने फोन पर बताया कि उसी मारा पीटा गया है,तब वह अपने बेटे के साथ गांव आई थी और समझा बुझा कर चली गई थी।
सुशीला देवी ने बताया कि रात में दो बजे फोन आया तो वह वहा गए तो पता चला कि उनकी बेटी की हत्या कर उसका शव लटका दिए है,उसका पैर जमीन पर लगा हुआ था,जिससे पता चलता है कि उसकी हत्या की गई है।उन्होंने अपने दामाद,बेटी के ससुर,सास और अन्य पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना पर पहुंची करारी थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।








