कौशाम्बी,
कौशाम्बी में नही रुक रहा धर्म परिवर्तन का धंधा,बीमारी ठीक करने और रूपयो का लालच देकर कराया जा रहा धर्म परिवर्तन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बीमारी ठीक करने और रूपयो का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का धंधा रुकने का नाम नही ले रहा है,पुलिस द्वारा लगातार की जा रही करवाई के बावजूद धर्म परिवर्तन कराने का खेल पर रोक नही लग पा रही है।
ताजा मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबांवा पश्चिम गांव का है जहा राजकुमार नाम का युवक भोले भाले ग्रामीण एवम अनुसूचित जाति के गरीबों को रूपयो का अलाल्च एवम बीमारी ठीक करने का आश्वासन देकर लगातार धर्म परिवर्तन करा रहा था,गांव के चौकी दार ने इसकी सूचना मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी।
पुलिस ने चौकीदार देव नारायण की तहरीर पर धर्म परिवर्तन कराने वाले युवक राजकुमार सरोज एवम उसके अन्य सहयोगियों पर धर्म परिवर्तन कराने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।