भरवारी में दिनदहाड़े दुकान से कूलर चुराकर भागा गए बाइक।सवार युवक,पुलिस से हुई शिकायत

कौशाम्बी,

दुकान से कूलर चुराकर भागा गए बाइक।सवार युवक,पुलिस से हुई शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में दुकान से चुपके से कूलर उठाकर बाइक सवार दो युवक भाग गए,पीछा करने के लिए दुजानदार ने दौड़ाया लेकिन तब तक युवक फरार हो गए।भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे का है जहा के चौराहा स्थित इलेक्ट्रानिक दुकानदार दिलीप कुमार ने भरवारी चौकी पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि चाकवन गांव का मुन्ना दुकान पर आया और एक कूलर जिसकी कीमत 4600 रुपए है उसको पसंद किया और थोड़ी देर में रुपए लेकर कूलर ले जाने की बात कही और चला गया।

थोड़ी देर बाद जब वह और उसके बच्चे काम में व्यस्त थे तभी मुन्ना एक अन्य युवक के साथ आया और चुपके से कूपर को बाइक पर रखकर भागने लगा,कूलर लेकर भागते देखा तो उसको दौड़ाया लेकिन तब तक वह फरार हो गया।पुलिस ने शिकायती पत्र पाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor