कौशाम्बी,
प्रधान पति ने दूसरी महिला को खड़ा कर बैंक से निकाल ली पीएम आवास की रकम,पीड़िता ने डीएम से की शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पीएम आवास पर अवैध रुपए की वसूली बंद होने का नाम नही ले रही है,सरकार की योजनाओं को प्रधान और उनके प्रतिनिधि पलीता लगाने से बजा नही आ रहे है,जिसके चलते आम जनता को सरकार की सुविधाएं तो मिल जाती है लेकिन योजना के तहत मिली रकम को यह लॉग जबरन छीन ले रहे है अथवा बैंक से फ्रॉड कर रुपया निकाल ले रहे है।
ताजा मामला सूरत तहसील क्षेत्र के थोन कनवार गांव का है जहा की सुनीता देवी पत्नी रमेश कोरी ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए प्रधान पति पर पीएम आवास की रकम बैंक में दूसरी महिला को खड़ा कर उसके खाते से 70583 रुपए निकाल लेने और उसका खाता भी बंद कर देने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने डीएम सुजीत कुमार को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके बैंक खाता में पीएम आवास का 70हजार रुपया आया था,जिसके बाद प्रधानपति गुड्डू यादव उससे पीएम आवास के लिए 20 हजार की मांग कर रहे थे,आरोप है की रुपए नही देने पर किसी अन्य महिला को बैंक में खड़ा कर दिया और मेरे खाते में जमा पूरा 70583 रुपया निकाल लिया और खाता बंद कर दिया।मनरेगा का पैसा निकालने बैंक पहुंची पता चला कि उसके खाते से रकम निकाला कर खाता बंद कर दिया गया है।डीएम ने संबंधित को जांच करने का निर्देश दिया है।