करारी कस्बे में घर में घुसकर बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े चोरी को दिया अंजाम

कौशाम्बी,

करारी कस्बे में घर में घुसकर बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े चोरी को दिया अंजाम,

यूपी के कौशाम्बी जिले के करारी कस्बे में बेखौफ चोरों ने कस्बे के एक घर को दिन दहाड़े निशाना बनाया और घर में घुसकर आलमारी तोड़कर लाखो रुपए का माल पार कर दिया,दिनदहाड़े हुई घटना से हड़कंप मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है है।

मामला करारी थाना क्षेत्र के करारी कब एक अशोक नगर मोहल्ले का है जहा एक घर को चोरों ने निशाना बनाया और घर में घुसकर घर में सो रही मां बेटी को स्प्रे सुंघाकर आलमारी को तोड़कर यम रखे नगदी,सोने और चांदी के जेवर सहित लाखो का माल पार कर दिया।

पीड़ित परिवार के मुताबिक सोते वक्त स्प्रे डालकर 3600 रुपए, अंगूठी, एक मोबाइल, 2 कान का टप और 2 जोड़ी चांदी की पायल अलमारी का लाकर तोड़कर चोर चोरी कर ले गए।

मां बेटी के होश में आने पर उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की,शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस मामले ले जांच के जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor