कौशाम्बी,
बीजेपी सभासद के भाई पर युवती के साथ छेड़खानी करने का आरोप,शिकायत पर की युवती और परिजनो की पिटाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित एक भाजपा नेता व सभासद के भाई से परेशान युवती ने रविवार को पुलिस मे शिकायत की है। युवती का आरोप है कि सभासद का भाई उसे स्कूल जाने वाले रास्ते में रोक कर छेड़खानी करता है। उसने उसका अश्लील वीडियो भी चोरी छिपे बना लिया है। विरोध करने पर रविवार को उससे मारपीट की गई है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मंझनपुर कस्बा निवासी एक परिवार रेहड़ी दुकानदार है, दुकानदारी से होने वाली कमाई से वह अपना अपने परिवार व बेटियों की पढ़ाई लिखाई करा रहा है। परिवार के पड़ोस में रहने वाले भाजपा नेता व सभासद के भाई ने दुकानदार की बेटी को पिछले मई महीने से तंग करके रखा है। पीड़ित युवती ने बताया, पड़ोसी युवक की हरकत के बारे में उसने अपनी मा से बताया था। लेकिन मा ने यह कह कर मना कर दिया कि पड़ोसी है,इसलिए कोई कार्यवाई नही की।
आरोप है दुकानदार परिवार की माफी व चुप्पी का युवक ने फायदा उठना शुरू कर दिया। पीड़ित युवती के मुताबिक युवक उसे अक्सर स्कूल के रास्ते में परेशान करने लगा। आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी मोबाईल से चोरी छिपे तैयार कर लिया। जिस दिखा कर वह 3 दिन से उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। रविवार को अचानक घर के बाहर निकलने पर वह उसे हाथ पकड़ कर घर में खीचने लगा। शोर मचाने पर पीड़ित युवती के मा पिता बचाने आए। जिसमे आरोपी ने अपने घर वालो को शोर मचा कर एकत्रित कर लिया और पीड़ित युवती सहित उसके माता पिता की पिटाई कर दी।
पीड़ित परिवार ने किसी तरह पड़ोसियों के बीच बचाव से बचकर थाना पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस थाने में भाजपा नेता व सभासद, उसके भाई एवम परिजनो समेत आधा दर्जन लोगो के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
इंस्पेक्टर संतोष शर्मा ने बताया, एक परिवार ने शिकायती पत्र दिया है। प्रकरण की सत्यता की जांच कराई जा रही है। जांच उपरांत सामने आने वाले तथ्य के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।