कौशाम्बी,
मेडिकल स्टोर की दुकान में शटर टेढ़ा कर घुसे तीन बच्चो ने की चोरी,घटना CCTV में कैद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मेडिकल स्टोर की दुकान में शटर टेढ़ा कर घुसे तीन बच्चो ने चोरी की है,दुकान के अंदर सामना गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने दुकानदार को सूचना डी, सूचना पर पहुंचे दुकानदार ने चोरी कर रहे तीन शातिर बच्चो को संचालक ने धर दबोचा और उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया।चोरी की यह घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।वही घटना के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की और बच्चो की मां दुकानदार को ही फंसान में जुटी हुई है।
घटना कड़ा थाना क्षेत्र के अलीपुरजीता की है जहा के निवासी असलम खां पुत्र स्व मुमताज खां गांव में ही दवा की दुकान चलाते हैं।रविवार को वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए।देर रात गांव के तीन शातिर बच्चे शटर को टेढ़ाकर के दुकान में दाखिल हो गए और चोरी की घटना को अंजाम देने लगे।पास पड़ोसियों ने खटर – पटर की आवाज सुनी तो मामले की जानकारी संचालक को दी।सूचना पर पहुंचे संचालक जब तक शटर खोलते शातिर मासूम चोर पीछे के दरवाजे से रफूचक्कर हो गए।
शातिर मासूम बच्चो चोरों द्वारा चोरी किये जाने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।संचालक ने तीनों बच्चो को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।मामले में पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई किये जाने की सूचना नही मिली है।
संचालक ने बताया कि आरोपियों की मां द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है।पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए न्याय की गुहार लगायी है।