प्रतापगढ़ के ठेकेदार का कौशाम्बी में रेलवे लाइन पर मिला शव,परिजनो ने बलरामपुर के पूर्व सांसद के दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

कौशाम्बी,

प्रतापगढ़ के ठेकेदार का कौशाम्बी में रेलवे लाइन पर मिला शव,परिजनो ने बलरामपुर के पूर्व सांसद के दामाद पर लगाया हत्या का आरोप,

यूपी के कौशाम्बी जिले में देर रात रेलवे लाइन पर युवक का शव मिला था,रेलवे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुटी हुई है,मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा के रहने वाले शकील पुत्र मोहम्मद याकूब के रूप में हुई है,पुलिस ने इसकी सूचना संबंधित थाना पर दी,थाने की सूचना पर पहुंचे परिजनो ने उसकी शिनाख्त की और उसकी हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंकने का आरोप लगाया है,परिजनो ने बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जाहिर के दामाद रमीज खान पर रूपयो के लेनदेन को लेकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है,पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के रोही रेलवे ओवरब्रिज के पास की है जहा शुक्रवार की रात को भरवारी चौकी पुलिस को रेलवे ने रेलवे लाइन पर एक शव के मिलने की सूचना दी थी,सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिनाख्त में जुट गई,शव के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिक्षा प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा के मोहम्मद शकील के रूप में हुई।भरवारी चौकी पुलिस ने जेठवारा थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद परिजन सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शिनाख्त की।

वही मृतक और उसके साथ कुछ लोग वही पास में स्थित एक ढाबे में में लगे CCTV कैमरे में दिखाई दे रहे है,परिजन बता रहे है कि युवक कल 3 बजे प्रतापगढ़ से आर्टिगा कार से निकला था,और उसकी कार भी रेलवे ओवरब्रिज के पास ही नीचे किनारे खड़ी हुई मिली है,पुलिस कार को क्रेन से कोखराज थाना ले गई है।

वही परिजनों ने रूपयो के लेनदेन को लेकर बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद रमीज खान पर हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंके जाने का आरोप लगाया है।

मामले में पुलिस ने बताया कि रेलवे लाइन पर युवक का शव मिला है,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जांच की जा रही है,सभी पहलुओ को ध्यान में रखते हुए और शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor