उत्तर प्रदेश,
मुकदमे की पैरवी करने गई कौशाम्बी की महिला के साथ लखनऊ में रेप,पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले की एक महिला अपने एक मुकदमे की पैरवी लखनऊ गई थी जहा उससे एक युवक की मुलाकात हुई और उस युवक ने उसके दवा में नशीला पदार्थ मिल दिया और होटल में लेजाकर उसके साथ रेप किया,रेप की शिकार महिला को वह सड़क पर छोड़कर फरार हो गया,सड़क पर बेहोशी की हालत में मिली महिला को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया और मुकदमा लिखकर जांच में जुटी हुई थी।
हजरतगंज थाना पुलिस ने कई टीमें लगाकर आरोपी की तलाश की और महिला को होटल में ले जाकर रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी मयंक भानु सिंह को गिरफ्तार किया है। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है।
डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि महिला बेसुध हालत में सड़क पर मिली थी,वो एक मुकदमे की पैरवी को लेकर लखनऊ आई थी। एक युवक से इसकी मुलाकात हुई, युवक उसे होटल लेकर गया था,महिला बीमार थी दवा में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया। जिसके बाद आरोपी युवक द्वारा रेप किया गया। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और कई टीम बनाई गई।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 100 से अधिक होटल सर्च किए गए। आरोपी के बारे में जानकारी मिली और उसे अरेस्ट कर लिया गया। युवक मयंक भानु सिंह सीतापुर का निवासी है। महिला को इसके मुकदमे में पैरवी को लेकर मदद का हवाला दिया था। मैनुवल इनपुट पर गिरफ्तारी की गई है। सीसीटीवी और तमाम साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तारी की गई है।