कौशाम्बी पुलिस पर बिना कारण लाठी,डंडे से पिटाई करने और 15  हजार छीनने का आरोप,शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई

कौशाम्बी,

कौशाम्बी पुलिस पर बिना कारण लाठी,डंडे से पिटाई करने और 15  हजार छीनने का आरोप,शिकायत पर भी नहीं हुई कार्रवाई,

यूपी के कौशाम्बी जिले की पुलिस पर फिर एक बार बिना कारण के पिटाई का आरोप लगा है,मकान निर्माण करने वाले मिस्त्री ने पुलिस के सिपाहियो पर बिना कारण के लाठी से पिटाई कर सर फोड़ने और जेब में मजदूरों का रखा हुआ 15 हजार रुपए छीनने का आरोप लगाया है।पीड़ित का आरोप है कि थाना में शिकायत के बावजूद कार्यवाई नही की जा रही है।

मामला सनदीपन घाट थाना क्षेत्र का है जहा मितुवापुर मोड पर मकान निर्माण में कार्य कर रहे मिस्त्री छोटे लाल जोकि गढ़वा गौहानी का क्षेत्र पंचायत सदस्य भी है को मूरतगंज चौकी पुलिस बिना कारण के ही पकड़ लाई और चौकी में दरोगा के सामने सिपाही अनुराग,लवलेश एवम एक अन्य सिपाही ने लाठी डंडे से मारा पीटा और मजदूरी देने के लिए जेब में रखा हुआ 15  हजार भी छीन लिया यही नहीं लवलेश ने उसके सर पर लाठी मारा जिससे उसका सर भी फट गया।

पीड़ित का आरोप है कि वह  अपनी मदद के लिए शोर मचाता रहा लेकिन दरोगा और सिपाही नही माने,जमकर मारपीट करने के बाद रात में दो बजे उसे छोड़ दिया गया और कहा गया कि कही शिकायत करोगे तो जाना से हाथ धो बैठोगे।

पीड़ित सुबह शिकायत लेकर संदीपन घाट थाना पहुंचा और थाना प्रभारी से मामले की शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor