मामूली विवाद में दबंग ने युवक के सीने में मारी गोली,हुई मौत,फायरिंग में महिला और किशोरी को भी लगी गोली

कौशाम्बी,

मामूली विवाद में दबंग ने युवक के सीने में मारी गोली,हुई मौत,फायरिंग में महिला और किशोरी को भी लगी गोली,

यूपी के कौशाम्बी जिले में खड़ंजा पर पानी भरने के मामूली विवाद में दबंग ने एक युवक के सीने में गोली मार दी,यही नहीं फायरिंग में पड़ोस की एक महिला और एक किशोरी को भी गोली लगी है। सीने में गोली लगने से युवक की मौत हो गई जबकि दोनो महिलाए घायल है,जिन्हे जिला अस्पताल में इलाज के लिए पुलिस ने भर्ती कराया है।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमाई गांव की देर रात की है जहा खड़ंजा पर पानी भरने को लेकर कुछ लोगो में विवाद हो गया,विवाद के दौरान बात बढ़ी तो राहुल नाम के युवक ने शिव भजन को सीने में अवैध तमंचा से गोली मार दी,यही नहीं दोबारा फायरिंग की तो पड़ी की महिला पार्वती और किशोरी विनीता को भी गोली लग गई।

सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया जहा सीने में गोली लगने से शिव भजन की मौत हो गई जबकि पार्वती के कमर में छर्रे लगे है और विनीता के पैर में छर्रे लगे है जिससे घायल होने पर उनका इलाज किया जा रहा है।

घटना की सूचना पर गांव में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है,सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा फॉरेंसिक टीम के साथ गांव पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।घटना के बाद से आरोपी युवक फरार हो गया है।

घटना के मामले में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क पर पानी जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था,जिसमे आरोपी पक्ष द्वारा दो फायर किए गए है जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं घायल है जिनका इलाज किया जा रहा है।आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया है,मामला दर्ज कर लिया गया है,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,जल्द ही आरोपी को अरेस्ट किया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor