कौशाम्बी,
पेट्रोल पंप पर डीजल भरा रहे JCB संचालक का रूपयो से भरा बैग उठाकर बाइक सवार बदमाश फरार,घटना CCTV में कैद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बदमाश इतने बेखौफ हो गए है कि वह दिन दहाड़े पेट्रोल पंप पर डीजल भरा रहे JCB संचालक का रूपयो से भरा बैग ही उठाकर फरार हो जाते है,हालांकि घटना पेट्रोल पंप पर लगे हुए CCTV में कैद हो गई,घटना की शिकायत कोखराज थाना पुलिस से की गई है,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के रोही बाईपास के पास नबीपुर के पास स्थित पेट्रोल पंप का है जहा थाना क्षेत्र के ही बदलेपुर गांव निवासी सुनील पटेल जोकि JCB संचालक है वह JCB का काम समाप्त कर वापस लौट रहे थे और वह अपनी JCB में डीजल भराने लगे,तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके बैग में रखा हुआ 35 हजार रुपए लेकर फरार हो गए,सुनील ने देखा तो याके होश उड़ गए,सुनील ने घटना की जानकारी कोखराज पुलिस को दी है,पुलिस CCTV की सहायता से मामले की जांच में जुट गई है।