कौशाम्बी,
घर से भागी युवती के परिजन से जांच के नाम पर रूपयो की डिमांड का आडियो वायरल,पुलिस ने कहा साइबर फ्रॉड की शिकार हुई महिला,
यूपी के कौशाम्बी जिले में घर से भागी हुई युवती का पता लगाने के लिए परिजन से जांच और लोकेशन के नाम पर पुलिसकर्मी बताकर 12 हजार रुपए की डिमांड का एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल आडियो में पुलिसकर्मी अपने आपको एसपी आफिस में तैनात बता रहा है और पीड़ित परिजन से 12 हजार रूपयो की डिमांड कर रहा है।वायरल आडियो मामले की पुलिस जांच कर रही है।
करारी क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता के मोबाइल नम्बर पर 01 दिसंबर को मोबाइल नम्बर 7581856732 से इनकमिंग कॉल आयी थी, जिसमें उनसे लोकेशन ट्रेस करने के नाम पर 12हजार रु0 की मांग की गई थी। उक्त व्यक्ति के मोबाइल नंबर की जांच साइबर सेल ने की तो पता चला कि उक्त मोबाइल नम्बर SP ऑफिस/कौशाम्बी पुलिस के किसी भी कर्मचारी का नही है।
पुलिस ने बताया कि महिला के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। जिस नम्बर से कॉल आई है उसका वर्तमान लोकेशन गोले बाज़ार, छत्तीसगढ़ में है, वो कभी कौशाम्बी नही आया है। पुलिस ने बताया कि उक्त प्रकरण में विधिक कार्यवाही की जा रही है।