कौशाम्बी,
भरवारी में पान मसाला व्यापारी की दुकान में सेंधमारी कर और दरवाजा का ताला काटकर लाखों की चोरी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बेखौफ चोरों ने ठंड और कोहरे का फायदा उठाते हुए पान मसाला व्यापारी की दूकान में सेंधमारी कर और दूकान में लगे लोहे के दरवाजे का ताला काटकर नकदी समेत लाखों का माल पार कर दिया।सुबह जब व्यापारी दूकान खोलने आया तो उसे चोरी होने की जानकारी हुई, पीड़ित व्यापारी ने चोरी होने की जानकारी भरवारी चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची जांच पड़ताल में जुट गई।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे क्रासिंग के बगल की है जहा कस्बे के गौरा रोड निवासी गंगा प्रसाद केसरवानी की पान मसाला की दुकान है। प्रतिदिन की तरह वह रात लगभग 9 बजे दूकान बंदकर घर चले गये। सुबह जब दूकान खोलने आये तो दूकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख वह चौंक गये। व्यापारी ने जब दूकान के भीतर जाकर देखा तो पता चला कि चोरी पीछे के रास्ते से 18 इंची की मोटी दीवार काटकर दूकान में घुसे और मुख्य दरवाजे का ताला काटकर दो हजार की रेजगारी समेत लाखों की कीतम का गुटखा, सिगरेट सहित पान मसाला का अन्य समान पार दिया।दूकन में लाखों की चोरी हो जाने की सूचना पीड़ित व्यापारी ने भरवारी चौकी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुँची भरवारी चौकी पुलिस ने चोरी की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
इस मामले में चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि व्यापारी के दूकान में चोरी होने की सूचना मिली थी, मौके पर चौकी के सिपाहियो को भेजा गया है,चोरी की घटना की जांच कर जल्द ही खुलासा किया जायेगा।