हैलो आपके नंबर पर 25 लाख की लॉटरी लगी है,इतने रुपए भेज दो,और युवक ने खेत बेचकर भेज दिए 18 लाख

कौशाम्बी,

हैलो आपके नंबर पर 25 लाख की लॉटरी लगी है,इतने रुपए भेज दो,और युवक ने खेत बेचकर भेज दिए 18 लाख,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक युवक को आए अनजान फोन कॉल ने 28 लाख की लॉटरी निकलने की लुभावनी बाते कर बेवकूफ बनाकर 18 लाख रुपया अपने कई बैंक खाते में ले लिए और अब मोबाइल बंद कर दिया,थक हार कर पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की है,युवक की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र का है जहा के बन पुकरा गांव के एक युवक ने 25 लाख की लॉटरी की लालच में खेत बेचकर आए 18 लाख रुपए गवां दिए। साइबर अपराधी ने लॉटरी लगने का झांसा देकर छह महीने में 18 लाख की रकम को अपने कई खाते में डलवा लिया और अब मोबाइल बंद कर दिया,शनिवार को कोतवाली पहुंचकर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की,पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बन पुकरा गांव निवासी आनलाइन फ्रॉड पीड़ित  गोविंद सिंह पटेल ने बताया कि अप्रैल में उसे एक अनजान व्यक्ति ने कॉल करते हुए कहा कि उसकी 25 लाख की लाटरी लगी है। इसके लिए उसे 32 सौ रूपया भेजना होगा,जिसे गोविंद ने तत्काल भेज दिया,लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे कर साइबर शातिर ने युवक से लगभग 18 लाख अपने खाते में डलवा लिए,25 लाख की लालच में युवक ने अपना खेत भी बेच डाला।

दो दिन पहले गोविंद ने शातिर के नंबर पर फोन किया तो उसका मोबाइल बंद मिला। वह बार-बार प्रयास करता रहा पर मोबाइल फोन ऑन नहीं हुआ। इस पर उसे छलावा की जानकारी हुई। परिजनों को घटना की जानकारी देते हए शनिवार को इसकी शिकायत पुलिस से की है,पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor