कौशाम्बी,
धान लाद कर जा रहे DCM चालक से मारपीट कर बोलेरो सवार बदमाशो ने की लूट,हांथ बांधकर भागे,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रयागराज से कानपुर धान लोडकर जा रही DCM गाड़ी को बोलेरो गाड़ी सवार बदमाशो ने ओवरटेक कर रोक लिए और चालक के हांथ बांधकर उसके पास रहे रुपए लूटकर फरार हो गए,घटना के बाद पहुंचे ग्रामीणों एवम फाइनेंसर कर्मचारियों ने DCM चालक को खोला और पुलिस को सूचना दी,घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे की है जहा प्रयागराज से कानपुर धान लोडकर जा रही DCM गाड़ी को बोलेरो सवार बदमाशो ने ट्रक को ओवरटेक कर रुकवाया और ट्रक चालक का हाथ पैर बांधकर ट्रक में लदे धान व चार हजार रुपए लूट ले गए,
ट्रक चालक रात भर ट्रक में बंधा पड़ा रहा,सुबह ग्रमीणों की मदद से हाथ पैर खोला गया,घटना के बाद पहुंचे फाइनेंसर कर्मचारियों द्वारा चालक का हाथ खोलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।








