10 हजार रुपया महीना देने का झांसा देकर ठगो ने भरवारी की एक महिला से ठग लिए 1.5 लाख,पीड़िता ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

कौशाम्बी,

10 हजार रुपया महीना देने का झांसा देकर ठगो ने भरवारी की एक महिला से ठग लिए 1.5 लाख,पीड़िता ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार,

यूपी के कौशाम्बी जिले में 10 हजार रुपया महीना भुगतान देने का झांसा देकर ठगो ने एक महिला से 1.5 लाख रुपए की ठगी कर ली,महिला को जब रुपए नही मिले तो पीड़ित महिला ने पुलिस से न्याय और मदद की गुहार लगाई है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी का है जहा की महिला नारंगी देवी पत्नी स्व० महन्त लाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अपने तीन बच्चो के साथ मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर कर रही है। उससे दो लोगों ने झांसा देकर ठगी कर ली है,दोनो लोगो ने कहा था कि आप हमको 1.5 लाख रूपया दे दो हम आपको प्रति माह की 10 तारीख को 10 हजार रूपया देते रहेगें,जब आपकी बेटी की सादी होगी तब हम आपका 1.5 लाख रूपया वापस कर देगें।

ठगी की शिकार महिला ने बताया कि उन्होंने मुझे गारन्टी के तौर पर बैंक ऑफ बड़ौदा का दो चेक नारायण प्रसाद के द्वारा दिया गया,इसी विश्वास पर उसने 50 रूपया कृपा शंकर सिंह को एवं 01 लाख रूपया नारायण प्रसाद को दिया।सोचा कि 10 हजार रूपया से मेरा घर व मेरे बच्चों की पढाई लिखायी चलती रहेगी। कुछ माह दोनो लोग 10 हजार रूपया देते रहे।जनवरी 2024 से 10 अप्रैल 2024 तक मात्र 15 हजार रूपया ही दिया जोकि अब तक 40 हजार रूपया होता है। अब फोन करने पर मुझे व मेरी बेटी को उठवा लेने की धमकी देते हैं। जिससे में व मेरे बच्चे बहुत ही डरे सहमे रहते हैं।

इस मामले में कोखराज थाना प्रभारी इंद्रदेव ने बताया कि एक महिला रूपयो के लालच में ठगी की शिकार हो गई है,महिला ने शिकायती पत्र दिया है शिकायती पत्र के आधार पर जांच कर कार्यवाई की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor