कौशाम्बी,
जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने मामला किया दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जमीनी विवाद में जमकर लाठी डंडे चले है,मारपीट का यह वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,यह वायरल वीडियो कई दिन पहले का बताया जा रहा है।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कई नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे का बताया जा रहा है जहा मकान निर्माण के दौरान जमकर लाठी-डंडे चले है। मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई।पुलिस ने चार नामजद और आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
करारी थाना क्षेत्र के भैला मकदूमपुर निवासी हनुमान प्रसाद ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने मेहता रोड भरवारी में एक भूखंड क्रय किया था और वह उस पर मकान निर्माण करा रहा था। बुधवार की शाम कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और हमला कर दिया। मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
इस मामले में कोखराज थाना प्रभारी इंद्रदेव ने बताया कि वायरत वीडियो और शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।