कौशाम्बी,
किसान की गोली मारकर हत्या से सनसनी,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में खेत से घर लौट रहे किसान रामानुज की गोली मारकर हत्या से सनसनी मच गई।किसान की पुरानी रंजिश में गोली मारकर हत्या की बात सामने आई है,इसके पहले भी रामानुज पर हमला हो चुका था,हत्यारों ने किसान रामानुज के सिर और सीने में तीन गोलियां मारी है,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी हुई है।
घटना पिपरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव की है जहा के किसान रामानुज की खेत से लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है,मृतक रामानुज से गांव के ही कुछ लोगो से पुरानी रंजिश चल रही थी,घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।








