कौशाम्बी,
बेखौफ चोरों ने बिजली के 13 खंभे से चोरी कर लिया 2.5 किलोमीटर बिजली के तार,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बेखौफ चोरों ने बिजली के 13 खंभों से ढाई किलोमीटर बिजली के 3 फेस के तार चोरी कर लिए,बिजली के तार बिछाने वाली फर्म के ठेकेदार ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाई की मांग की है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के टीकरडीह का है जहा रेलवे लाइन के बगल से टीकर डीह तक विद्युतीकरण का कार्य चल रहा था,विद्युतीकरण का काम कर रही फर्म के ठेकेदार करन सिंह पुत्र शेर बहादुर सिंह निवासी ग्राम-पल्हाना मूरतगंज, थाना-संदीपनघाट, ने कोखराज थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी अनुकरन सिंह इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम से फर्म है, जो सरकार द्वारा रजिस्टर्ड है।
इस समय LUMINO INDUSTRIES LIMITED , D23 शांतिपुरम फाफामऊ, पंडिला, इलाहाबाद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा कौशाम्बी जनपद में सिंघिया भरवारी से नई रेलवे लाइन के किनारे किनारे होते हुए ग्राम टीकर डीह तक विद्युतीकरण किये जाने का वर्कआर्डर प्राप्त कर काम कराया जा रहा था, पोल लगाकर हाईटेंशन की वायरिंग का तीन फेस का कार्य लगभग पूरा हो गया था।
इसी बीच वह साइट पर गया तो देखा कि ग्राम बैरहना पुरवा से टीकरडीह तक के 13 पोल के बीच का पूरा तार तीन फेस का लगभग 2500 मीटर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर उठा ले गये हैं।पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।








