कौशाम्बी,
दलित किशोरी से विशेष वर्ग का युवक करता है छेड़खानी,जबरन निकाह करने का बनाता है दबाव,पुलिस से की शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में लव जिहाद के मामले लगातार आ रहे है जहा विशेष वर्ग के युवक झांसा देकर और जबरदस्ती कर हिंदू लड़कियों के साथ गलत काम को अंजाम देते है,शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई तो करती है लेकिन यह मामले रुक नही रहे है।
ताजा मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है,जहा की एक नाबालिग किशोरी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के जावेद नाम का युवक उसको फोन करके परेशान करता है,गंदी गंदी अश्लील बाते करता है, उससे जबरन निकाह करने का दबाव बनाता है और कल उसने रात में खेत की तरफ जाते समय जबरन पकड़ लिया और उसके प्राइवेट पार्ट में उंगली डाल दिया,जिसकी शिकायत उसने अपने पिता से की तो जावेद उसको और उसके घरवालों को जान से मार देने की धमकी दे रहा है।
पीड़िता ने इस मामले की लिखित शिकायत पश्चिम शरीरा थाना पुलिस से की है,पुलिस ने आरोपी जावेद को अरेस्ट कर लिया और पूछताछ कर रहीं है।