कौशाम्बी में पुलिस कर रही पुलिस भर्ती परीक्षा की सुरक्षा और बदमाशो ने की बाइक सवार बुजुर्ग महिला से छिनैती

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में पुलिस कर रही पुलिस भर्ती परीक्षा की सुरक्षा और बदमाशो ने की बाइक सवार बुजुर्ग महिला से छिनैती,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बाइक सवार बदमाशो ने बाइक से जा रही बुजुर्ग महिला से चलती बाइक में  छिनैती कर ली,बाइक सवार अंबदमश बुजुर्ग महिला की गले की चैन और लॉकेट लूट कर फरार हो गए, महिला अपने बेटे के साथ एक गांव जा रही थी तभी रास्ते में एक बाइक पर सवार दो लोग आए और गले से चेन और लाकेट छीन कर भाग गए। महिला वही बाइक से जमीन पर गिर पड़ी,जिससे उसके सर पर गम्भीर चोट लग गई,घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही दिन दहाड़े में छिनैती से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

करारी थाना क्षेत्र एवम कस्बे के नेता नगर निवासी अवधेश कुमार पुत्र स्वर्गीय भरत लाल चौरसिया ने थाना करारी में शिकायती पत्र देते हुए बताया की वो अपने घर से अपनी मां चिंतामणि को बैठाकर ऐदिलपुर गांव जा रहे थे। तुर्तीपुर के निकट पहुंचते ही बाइक पर सवार दो लोग बगल से निकले और मौका पाते ही मां के गले पर हांथ डाल कर लाकेट और चैन छीन कर भागने लगे,उन्होंने बाइक से पीछा किया लेकिन निकल गए।

बदमाश मां के गले से लगभग दस ग्राम की चैन और पांच ग्राम की लाकेट की छीन कर फरार हो गए,लूट और छीनैती की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहोल बना हुआ है। वृद्ध महिला के सर पर गम्भीर चोटे भी आई है।वही पुलिस शिकायती पत्र लेने के बाद जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor