भरवारी कस्बे में साइकिल चोर सक्रिय,साइकिल चोरी की वारदाते,स्कूली छात्रा की चोरी हुई साइकिल,घटना CCTV के कैद

कौशाम्बी,

भरवारी कस्बे में साइकिल चोर सक्रिय,साइकिल चोरी की वारदाते,स्कूली छात्रा की चोरी हुई साइकिल,घटना CCTV के कैद,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में साइकिल चोर सक्रिय है,यह चोर लगातार साइकिल चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहे है,लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है जहा की एक स्कूली छात्रा अपनी सहेलियों के साथ आटो स्टैंड के पास के एक रेस्टोरेंट में कुछ खाने गई थी,वह रेस्टोरेंट में थी,तभी वहा एक चोर आया और स्कूली छात्रा की साइकिल को चोरी करके लेकर चला गया,साइकिल चोरी की यह घटना सपा के प्रदेश सचिव कैलाश चंद्र केसरवानी के कार्यालय के बाहर लगे CCTV कैमरे के कैद हो गई।

स्कूली छात्रा साइकिल चोरी होने पर रोने लगी,छात्रा को रोता देखकर पास खड़े लोगो ने CCTV में देखा तो एक युवक छात्रा की साइकिल को ले जाते हुए दिखाई दिया,जिसे कुछ लोगो ने पहचान लिया और उसकी खोज शुरू की।वही साइकिल चोर ने जब लोगो को उसको खोजते देखा तो वह साइकिल को रेलवे क्रासिंग के पास एक पान की दुकान के पास खड़ा होकर फरार हो गया।

साइकिल खोजते हुए जब स्कूली छात्रा और अन्य लोग रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे तो छात्रा की साइकिल वहा खड़ी हुई मिली,साइकिल मिलने के बाद स्कूली छात्रा के चेहरे पर खुशी दिखाई पड़ी और सभी को धन्यवाद देते हुए सहेलियों के साथ अपने घर चली गई।वही घटना की सूचना पुलिस को मिली लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor