कौशाम्बी,
महिला का अपहरण कर रेप,आरोपियों ने बनाया रेप का अश्लील वीडियो,ब्लैकमेल कर किया गैंगरेप,एसपी से शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक महिला का अपहरण करने के बाद गैंगरेप की घटना सामने आई है।गैंगरेप के दौरान आरोपियों ने महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया, पीड़िता ने शुक्रवार को घटना की शिकायत एसपी से की है।एसपी ने जांच कर कार्यवाई का आश्वासन दिया है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र की जहा उरई जालौन जिले की एक महिला अपने पति के साथ रहती है,महिला ने बताया कि वह 13 साल से परिजनों के साथ रह रही है। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान पड़ोस में रहने वाली एक युवती से उसकी दोस्ती हो गई। 18 सितंबर की रात युवती महिला को खुद का इलाज कराने के लिए अस्पताल चलने का झांसा देकर अपने साथ लेकर गई,साथ में एक युवक था जिसे वह अपना भाई बता रही थी।
महिला का आरोप है कि सैनी इलाके में एक सूनसान मकान में ले जाकर युवती के उसके कथित भाई ने उसके साथ रेप किया। इस दौरान युवती व एक अन्य युवक ने रेप का अश्लील वीडियो बना लिया। अगले दिन दोबारा अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करते हुए दोनों युवकों ने महिला के साथ रेप किया। तीसरे दिन जबरन घर से अगवाकर दोनों युवक महिला को सैनी इलाके की नींबू की बाग में ले गए। आरोप है कि बाग में बारी-बारी से चार युवकों ने गैंगरेप किया।
पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से की है,महिला ने बताया कि शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने कोखराज इंस्पेक्टर को आरोपों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।