कौशाम्बी,
सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुआ में इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का शत – प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम,एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बांटी खुशियां,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुआ में CBSE इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का शत – प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है,छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशियां बांटी है।कॉलेज के प्रिंसिपल ने बच्चो को शुभकामनाएं दी है।
सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुवा में CBSE की इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षा-परिणाम सत प्रतिशत रहा। सभी सफल छात्र-छात्राओं को कॉलेज के प्रिंसिपल जेराल्ड डिसूजा ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कॉलेज की टॉप 10 बच्चों की सूची में अनुज सिंह 95.4%, दीप शिखा यादव 94.8%, श्रेया 93.4%, मोहित यादव 93.4%, मनफ़ तारिक़ 92.6%, भूमिका सिंह 92%, शारिफ अदनान 91.6%, शिखर शांडिल्य 90.8%, अंकिता गुप्ता 88.8% एवं प्रगति बाला पाण्डेय ने 88.4% अंकों के साथ सफलता अर्जित की।