कौशाम्बी,
नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में विज्ञान वर्ग के छात्र हर्षित कुशवाहा ने कक्षा 12 में 93% नंबर लाकर बढ़ाया मान
यूपी के कौशाम्बी जिले के नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में विज्ञान वर्ग के छात्र हर्षित कुशवाहा ने कक्षा 12 में 93% नंबर लाकर स्कूल का मान बढ़ाया है।वही कक्षा 10 में आर्यन मौर्य ने 95% नंबर लाकर जिले में अपना स्थान बनाया है।
कक्षा 12 के छात्र
हर्षित कुशवाहा 93%
मुस्कान गुप्ता ने ह्यूमैनिटी में 86.6%
शिवानी यादव 86.4%
अनुज वर्मा 284.2%
ओम शर्मा 83.6%
अंशिका साहू 86.4%
मार्क्स प्राप्त किया।
नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में कक्षा 10 में
आर्यन मौर्य 95%
राधिका अग्रवाल 94.8%
हैप्पी केसरवानी 94.4%
रितु प्रिया मोर्य 92.6%
निशि केसवानी 89.8%
गौरव शुक्ला 88.8%
मार्क्स प्राप्त किया।
स्कूल के सभी छात्र छात्राओं को प्रिंसिपल ललित चौरसिया एवं प्रबंधक ज्योति केसरवानी ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।