कौशाम्बी,
JA आईटीआई टेढ़ीमोड में ट्रेनिंग करने वालों छात्रों को टेबलेट का हुआ वितरण,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शिक्षा के क्षेत्र ने तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने वाले जे ए आईटीआई केंद्र के छात्रों को भी आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है।सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत टेबलेट वितरण प्रणाली शुरू हुई है ताकि समय के साथ शिक्षा का सदुपयोग किया जा सके।
सिराथू तहसील के टेढ़ीमोड स्थित जे ए आईटीआई केन्द्र में गुरुवार को छात्र छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया है।जे ए आईटीआई के संस्थापक सैयद असद सग़ीर और प्रबंधक आफताब अली ने अपने हाथों से छात्रों को टेबलेट देकर भविष्य में उन्नति करने का आशीर्वाद दिया।