ABSA ने पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों का रोली चंदन लगाकर किया स्वागत

कौशाम्बी,

ABSA ने पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों का रोली चंदन लगाकर किया स्वागत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में ग्रीष्मावकाश के उपरान्त जिले के परिषदीय विद्यालय मंगलवार को खुल गए, विद्यालय के वातावरण में हर्षोल्लास और स्वागत का भाव तथा बच्चों के मन में विद्यालय के प्रति लगाव उत्पन्न करने के लिए पहले दिन स्कूल पहुंचे सभी बच्चों को रोली चंदन लगाकर उनका स्वागत किया गया।जिसके फलस्वरूप विद्यालय में उनकी नियमित उपस्थिति पठन-पाठन आदि गतिविधियों में सक्रियता एवं रूचि विकसित करने का लक्ष्य है।

इसी क्रम में मंझनपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बंधवा रजबर में खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने सुबह पहुंचकर विद्यालय में आ रहे बच्चों को रोली चंदन लगाकर बच्चों को माला पहनाकर व चाकलेट देकर स्वागत किया।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम दत्त त्रिपाठी ,शिक्षिका नीलम सिंह, केसकर सुदेशना, मीना देवी,शालिनी,सपना देवी , रेनू देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।

इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी मंझनपुर व नोडल अधिकारी बृजेश सिंह कम्पोजिट विद्यालय उमरा में बच्चों को रोली,चंदन लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। प्रार्थना सभा में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार ने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से छुट्टिओ के दिनों का अनुभव पूछा।बच्चें उल्लास के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी से अपने अनुभव साझा कर रहे थे।बच्चें भी ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालय आने पर काफी उत्साहित थे। नोडल अधिकारी बृजेश सिंह शिक्षा के महत्व को बताते हुए सभी बच्चों से नियमित विद्यालय आने की अपील की।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कृष्ण कान्त तिवारी, सहायक अध्यापक दिनेश कुमार यादव, ओम शंकर त्रिपाठी, रवि मिश्रा, अतुल कुमार प्रजापति, शिक्षा मित्र सतीश कुमार व शकुंतला देवी उपस्थित रही।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor