कौशाम्बी,
शिक्षक की भूमिका में दिखे खंड शिक्षा अधिकारी,निरीक्षण के दौरान क्लास में पहुंच गए और बच्चों को पढ़ाने लगे,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मंगलवार को मंझनपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने कंपोजिट विद्यालय भरसवां का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कक्षा 8 में गणित के कुछ सवाल खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से पूछा तो बच्चों ने जवाब दिए, लेकिन गणितीय अवधारणा पर व्यापक समझ विकसित करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी ने खुद ही चाक उठाकर शिक्षण कार्य करने लगे और अचानक कक्षा का माहौल बदल गया,खंड शिक्षा अधिकारी के रूचिपूर्ण शिक्षण से छात्र पूर्ण मनोयोग से शिक्षण में तल्लीन हो गए।यह देख विद्यालय का स्टॉफ प्रेरित हुआ।
निरीक्षण के दौरान शिक्षक अमित कुमार , ईशांत चौधरी , सुरेन्द्र कुमार व शिक्षा मित्र उर्मिला देवी उपस्थित रही।सहायक अध्यापक सतीश कुमार डायट में 5 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे है।विद्यालय में स्थितियां सामान्य पाई गई। बच्चों का शैक्षणिक स्तर संतोषजनक पाया गया।