सफल होने के लिए नियमित रूप से करें अभ्यास, ज्ञानेंद्र शुक्ला(वरिष्ठ अधिवक्ता)

कौशाम्बी,

सफल होने के लिए नियमित रूप से करें अभ्यास, ज्ञानेंद्र शुक्ला(वरिष्ठ अधिवक्ता),

यूपी के कौशाम्बी जिले के डॉ0 रिज़वी कॉलेज ऑफ लॉ करारी में शनिवार को मूट कोर्ट का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में इल्डर कमेटी के चेयरमैन,वरिष्ठ अधिवक्ता ने प्रतिभाग किया।उन्होंने छात्र – छात्राओं को वकालत के नाना प्रकार की जानकारी दिए।कॉलेज प्रबंध ने उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया।

शनिवार को करारी कस्बा स्थित डॉ0 रिज़वी कॉलेज ऑफ लॉ में मूट कोर्ट का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता, इल्डर कमेटी के चेयरमैन ज्ञानेंद्र नारायण शुक्ला रहे। उन्होंने एल एलबी के छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि एल एलबी को सिर्फ एक नौकरी नहीं बल्कि न्याय दिलाने की एक बड़ी जिम्मेदारी माने।पढ़ाई की सटीकता,संचार कौशल और नेटवर्किंग पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है।सफल होने के लिए नियमित रूप से अभ्यास करें।सीनियर्स से सलाह लें।केस स्टडीज को याद रखने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग करें।पाठ्य – पुस्तकों उपन्यासों और समाचार पत्रों को नियमित रूप से पढ़ें ताकि आपकी पढ़ने की सटीकता और गति से बढ़ सके।नई शब्दावली और उसके उपयोग को समझें।

उन्होंने बताया कि व्याकरण के नियमों की नियमित समीक्षा करें और अभ्यासों का अभ्यास करें ताकि आप वाक्य सुधार और त्रुटि पहचान वाले प्रश्नों का सही उत्तर दे सकें।केस के नामो को याद रखने के लिए ,उनके पहले अक्षर का उपयोग करके एक्रोनिम बनाएं।यह परीक्षा में तथ्यों और निर्णयों को याद रखने में मदद करेगा।उन्होंने कहा कि सीनियर्स और अनुभवी अधिवक्ताओं से बातचीत करें।उनसे मार्गदर्शन और सलाह लें और जरूरत पड़ने पर मदद मांगने पर संकोच न करें।यह समझें कि कानून का अध्ययन एक यात्रा है और हमेशा सीखने के लिए तैयार रहें। अपनी चिंताओं और भावनाओं के बारे में बात करने से आप अधिक समझदार होंगे।जितना हो सके अपनी भावनाओं को व्यक्त करें।

इस अवसर पर डॉ0 रिज़वी कॉलेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डॉ0 मोहम्मद ज़फ़र,आलोक श्रीवास्तव ,,एजाज अहमद,दीपक चतुर्वेदी,ज़किया सुल्ताना मनीष पांडेय,अजय कुमार दुबे ,अल्ताब अहमद सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor