भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी का भारतीय विद्या भवन मुंबई के निदेशक ने किया आकस्मिक दौरा,ली सुविधाओं की जानकारी

कौशाम्बी,

भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी का भारतीय विद्या भवन मुंबई के निदेशक ने किया आकस्मिक दौरा,ली सुविधाओं की जानकारी,

यूपी के कौशाम्बी जिले भरवारी स्थित भवंस मेहता विद्याश्रम का भारतीय विद्या भवन मुंबई हेड ऑफिस के निदेशक पॉली लोनप्पन मैनेचेरी तथा भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के निदेशक संदीप सक्सेना ने एक दिवसीय आकस्मिक दौरा किया।

इस दौरान सर्वप्रथम विद्याश्रम के निदेशक संदीप सक्सेना ने भारतीय विद्या भवन मुंबई हेड ऑफिस के निदेशक पॉली लोनप्पन मैनेचेरी को अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया,तत्पश्चात उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह, अवधेश मिश्रा एवं मोहम्मद नसीम ने उनका माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया।

इसके बाद भारतीय विद्या भवन मुंबई हेड ऑफिस के निदेशक पॉली लोनप्पन मैनेचेरी ने समस्त कक्षाओं में अध्यापकों की क्लास टीचिंग ,प्रयोगशाला और ऑफिशियल चीजों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए खुशी व्यक्त किया।उन्होंने बताया कि उनके पिछले वर्ष किए गए निरीक्षण के बाद से विद्याश्रम में जो बदलाव एवं विकास हुआ है उसके लिए निदेशक के साथ साथ समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।उन्होंने अध्यापकों और छात्रों को विद्यालय की अहम कड़ी बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान सत्र में विद्याश्रम के छात्रों का एकेडमिक रिजल्ट 100% होना चाहिए ऐसी वो अपेक्षा रखते हैं।उन्होंने अध्यापकों को अनेक दिशा निर्देश देते हुए विद्याश्रम में छात्रों के बेहतर रिजल्ट के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य सहित समस्त अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor