कौशाम्बी:भवंस मेहता विद्याश्रम में छात्रों की कैरियर काउंसलिंग के साथ साथ बर्थडे कार्ड मेकिंग व कोलाज एंड असेम्बलाज एक्टिविटी का आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के सत्र 2025-26 में पढ़ने वाले समस्त इंटरमीडिएट छात्रों के बेहतर रिजल्ट एवं बेहतर भविष्य को संवारने को लेकर चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं अनुभवी कैरियर काउंसलर मनीष तनेजा ने प्रधानाचार्य बलाय्या गंगाराबोयिना ,उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह,स्कूल कॉर्डिनेटर मोहम्मद नसीम एवं अवधेश मिश्रा तथा कई शिक्षकों की उपस्थिति में कैरियर काउंसलिंग करते हुए प्रेरित किया।
इसी क्रम में शटरडे एक्टिविटी के रूप में प्री-प्राइमरी तथा प्राइमरी के छात्रों ने कार्ड मेकिंग एक्टिविटी व कक्षा 3-5 के छात्रों ने कोलाज एंड असेंबलाज एवं कक्षा 6 से कक्षा 11 तक के छात्रों ने ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।समस्त छात्रों ने अपने अपने ग्रुप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अनेक रंग बिरंगे कार्ड व छोटे बच्चों ने उपयोगी चीजों को बनाया जो आकर्षण का केंद्र रहा।
प्रधानाचार्य ने सभी ग्रुप से टॉप थ्री स्टूडेंट्स को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट एवं मेडल देने की घोषणा करते हुए भविष्य में और भी बेहतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
इसी क्रम में निदेशक संदीप सक्सेना एवं कोषाध्यक्ष प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल की सहमति से प्रधानाचार्य बलाय्या गंगाराबोयिना ने नर्सरी से क्लास 5वीं तक की कक्षाओं के लिए सीनियर शिक्षिका रश्मि पाठक को प्राइमरी का कॉर्डिनेटर नियुक्त करते हुए अंगवस्त्र पहनाकर शुभकामनाएं दिया तथा रजनी श्रीवास्तव व पूनम सिंह ने माला पहनाकर शुभकामनाएं दिया।
शिक्षिका रश्मि पाठक ने निदेशक संदीप सक्सेना,मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों तथा प्रधानाचार्य को कोऑर्डिनेटर पद की जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर समस्त शिक्षकों ने शिक्षिका रश्मि पाठक को कॉर्डिनेटर बनने पर शुभकामनाएं देते हुए खुशी जाहिर किया।








