प्रयागराज
यूपी-टीईटी से जुड़ी बड़ी खबर,एनआईओएस से दूरस्थ शिक्षा विधि के माध्यम से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को मौका,
एनआईओएस से दूरस्थ शिक्षा विधि के माध्यम से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को शासन ने एक मौका दिया है।अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन कराने का मंगलवार तक मौका दिया गया है।हाईकोर्ट के आदेश पर ऐसे अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ाई गई है।अब ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर कर दी गई है।आवेदन पूर्ण करने एवं पूर्ण आवेदन का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर कर दी गई है।अभ्यर्थियों का परीक्षा फल हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर होगा।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने संजय कुमार उपाध्याय ने पत्र जारी कर जानकारी दी।








