कौशाम्बी,
भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी के नवनियुक्त प्राचार्य ने कार्यभार किया ग्रहण,
भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी में नवनियुक्त प्रचार्य डॉ प्रबोध श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ संदीप सक्सेना की उपस्थित में कर्यभार ग्रहण किया, इनका चयन उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज के विज्ञापन संख्या 49 के द्वारा हुआ है।पूर्व में डॉ प्रबोध श्रीवास्तव धर्म समाज कॉलेज अलीगढ़ में आसोसियेट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान के पद पर कार्य रत थे I डॉ प्रबोध श्रीवास्तव भवंस मेहता महाविद्यालय के छात्र भी रहे हैं I प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण किये जाने पर लोगो ने बधाई दी I









