स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली,बैनर व शिक्षा प्रेरित नारों की तख्तियां लेकर गांव की गलियों में घूमे बच्चे

कौशाम्बी,

स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली,बैनर व शिक्षा प्रेरित नारों की तख्तियां लेकर गांव की गलियों में घूमे बच्चे,

यूपी शासन की महत्वाकांक्षी योजना हर बच्चे को स्कूल की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सोमवार को जनपद के परिषदीय स्कूलों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान की रैली बच्चों व शिक्षकों ने मिलकर निकाली जिसमें बच्चे बैनर व शिक्षा से प्रेरित तख्तियों को हाथों में लेकर गुंजायमान नारों के साथ गांव की गलियों में घूमकर अभिभावकों को बच्चों के स्कूल नामांकन व स्कूल भेजने के किये प्रेरित किया ।कड़ा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी में सोमवार को शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर गांव स्तर पर स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली ।

बच्चे अपने हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर चलते हुए ‘आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे । ‘ पापा मम्मी हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ । ‘ हर घर मे चिराग जलेगा , हर बच्चा स्कूल चलेगा जैसे नारों के साथ गांव की गलियों में घूमकर अभिभावकों को जागरूक किया । इस बीच शिक्षकों ने अभिभावकों से कहा कि वे 6 वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों का नाम स्कूल में अवश्य कराए तथा बच्चे को प्रतिदिन स्कूल भेजने का काम करें । स्कूल चलो अभियान रैली में शिक्षिका माया सिंह, रिया सेठी, संध्या देवी पटेल शिक्षक बीरेन्द्र कुमार व ग्राम प्रधान शिवप्रताप सिंह सहित काफी लोग शामिल रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor