इंटर मिडियट परीक्षा में नेशनल इंटर कालेज भरवारी का सागर 83.60% अंक पाकर कौशाम्बी के टॉप टेन लिस्ट में शामिल

कौशाम्बी,

इंटर मिडियट परीक्षा में नेशनल इंटर कालेज भरवारी का सागर 83.60% अंक पाकर कौशाम्बी के टॉप टेन लिस्ट में शामिल,

यूपी बोर्ड परीक्षा के इंटरमीडियट परीक्षा के परिणाम यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित कर दिए है।कौशाम्बी जिले के टॉप टेन लिस्ट में उदय श्याम इंटर कालेज सिराथू की साक्षी दिवाकर  ने पहला स्थान प्राप्त किया है।वही नेशनल इंटर कालेज भरवारी के सागर ने इंटर में 83.60% अंक पाकर जिले के टॉप टेन लिस्ट में स्थान बनाया है।सागर आगे की पढ़ाई जारी रख कर प्रोफेसर बनना चाहते है।उन्होंने अपनी पढ़ाई में अपनी माता और शिक्षकों को मददगार और आदर्श माना है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor