डायट प्रशिक्षुओं ने 30 गांवों का किया असर सर्वेक्षण,छात्र छात्राओं की परखी दक्षता

कौशाम्बी,

डायट प्रशिक्षुओं ने 30 गांवों का किया असर सर्वेक्षण,छात्र छात्राओं की परखी दक्षता,

यूपी के कौशाम्बी जिले में असर सर्वेक्षण 2022 का आज से प्रारंभ हो गया, यह सर्वेक्षण जनपद के 30 चयनित गांवों में किया जा रहा है, जिसमें तहसील चायल के 9, मंझनपुर के 13 एवं सिराथू तहसील के 8 गांव शामिल हैं ।

इस सर्वेक्षण यह सर्वेक्षण प्रत्येक 2 वर्ष पश्चात जनपद में 3 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों की भाषा की क्षमता, गणित की दक्षता एवं अंग्रेजी के ज्ञान से संबंधित कौशलों का परीक्षण करने हेतु किया जाता है। प्रथम संस्था के माध्यम से 2005 से यह सर्वेक्षण कौशाम्बी जनपद में किया जा रहा है।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर कौशांबी के प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक अनिल कुमार के निर्देशन में यह सर्वेक्षण जनपद में कराया जा रहा है। सर्वेक्षण कर्ता के रूप में डीएलएड 2021 के प्रशिक्षुओं के द्वारा यह सर्वेेक्षण कराया जा रहा है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के पश्चात चयनित 60 प्रशिक्षु चयनित गांव में जाकर 20 घरों का सर्वेक्षण करते हुए बच्चों के पठन लेखन कौशलों का परीक्षण कर रहे हैं।

इस सर्वेक्षण के दौरान प्रशिक्षु चयनित गांव के विद्यालय में जाकर विद्यालय में नामांकन, अवस्थापना , मध्यान्ह भोजन एवं बच्चों के सीखने की गति पर भी अपना सर्वेक्षण निर्धारित प्रारूप पर कर रहे हैं।ग्राम प्रधान के सहयोग से यह सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। सर्वेक्षण के दौरान अभिभावकों ने बच्चों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। प्रशिक्षुओं को सहयोग देने के लिए संदीप तिवारी एवं कौशलेंद्र मिश्र प्रवक्ता डायट कौशांबी एवं असर टीम लखनऊ एवं प्रथम संस्था की कौशांबी टीम ने लगातार जनपद में कार्य कर रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor