कौशाम्बी,
निपुण एसेसमेंट टेस्ट नेट परीक्षा का आयोजन,परिषदीय स्कूलों में दो पालियों में संपन्न हुई परीक्षा,
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश के अनुपालन में जनपद कौशांबी में निपुण एसेसमेंट टेस्ट नेट परीक्षा का आयोजन किया गया।शुक्रवार को यह परीक्षा जनपद कौशांबी के सभी परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1से 3 तक सुबह 9:30 से 12:30 तक तथा कक्षा 4 से 8 तक 12:30 से 2:00 तक शांतिपूर्ण संपन्न हो गई।
उक्त परीक्षा को समयबद्ध , गुणवत्ता युक्त व नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु जनपद के कुल 108 अधिकारी जिसमे डीएम सुजीत कुमार द्वारा नामित जिलास्तरीय 54, तथा प्राचार्या डाइट , बी, एस, ए, चार वरिष्ठ प्रवक्ता एवम दो एस आर जी, और 40ए आर पी के सुपरविसीजन में तथा 1092 पर्यवेक्षक की उपस्थिति में कौशांबी जनपद के सभी 1092 परिषदीय स्कूलों में संपन्न हुई।
नामांकन के सापेक्ष लगभग 80 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति में NAT-1 परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई।डीएम के निर्देशन में इस परीक्षा को सकुशल संपादित करने में सहयोद देने वाले सभी जनपदस्तरी अधिकारी, बी एस ए, बरिष्ठ प्रवक्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी,प्रवक्ता ,ए आर पी, एस आर जी, व जनपद के सभी शिक्षको का सहयोग रहा।