कौशाम्बी,
नेशनल इंटर कालेज भरवारी प्रिंसिपल ने परीक्षा में प्रथम आए हुए छात्रों को वितरित किए परीक्षाफल,किया सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी स्थित नेशनल इंटर मिडियट कॉलेज के प्रिंसिपल कलीम अहमद ने परीक्षाफल घोषित किया।कालेज की परीक्षा में कक्षा 8,9 और 11 की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को प्रिंसिपल कलीम अहमद के द्वारा रिजल्ट और सम्मान पत्र दिया गया।
जिसमें कक्षा 11 के छात्र राहुल पाल ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार कक्षा 9 में उज्जवल दुबे और कक्षा 8 में यश ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।कालेज के प्रिंसिपल कलीम अहमद ने इस अवसर पर सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में और क्षेत्र में सफल होने का आशीर्वाद प्रदान किया।
कालेज के प्रिंसिपल ने बताया कि आगामी शैक्षिक सत्र 1 अप्रैल 2023 से प्रारंभ हो जाएगा,सभी छात्र अधिक मेहनत करे और सफलता हासिल करे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक भुवनेश्वर तिवारी ने किया,कार्यक्रम में डॉ प्रदीप कुमार सिंह, विनोद मिश्रा, अजय कुमार, गंगा प्रसाद ,संतोष यादव, राजेश यादव, स्वतंत्र श्रीवास्तव, राकेश तिवारी आदि अध्यापक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।