नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में बच्चे नाइट कैंप में मस्ती के साथ सीख रहे इमरजेंसी में सर्वाइव के गुर

कौशाम्बी,

नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में बच्चे नाइट कैंप में मस्ती के साथ सीख रहे इमरजेंसी में सर्वाइव के गुर,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में नाइट कैंप का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक अभिजीत कुमार ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पण कर तथा रिबन काटकर किया ।

जीवन को सही तरीके से जीने और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए स्वयं समर्थ बनने का प्रशिक्षण भी जरूरी है, खासकर बच्चों में इस विषय की समझ विकसित होने से उनके जीवन में चमत्कारिक मोड आ सकते हैं । इस बात की गारंटी होती है कि कैंप में न तो बोरियत होगी और ना ही समय की बर्बादी लगेगी, बल्कि बच्चों में ऐसे आध्यात्मिक पिकनिक से उनकी प्रतिभा का विकास ही होता है।

उक्त बातें विद्यालय की प्रबंधक ज्योति केसरवानी ने बच्चों को बताई। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर ललित चौरसिया अपने विद्यालय के बच्चों में प्रतिभा के विकास के लिए अक्सर नए-नए कार्यक्रम का आयोजन करते रहते हैं।

इस कैंप में बच्चो ने खेल,डांस,म्यूजिक, एडवेंचर, थिएटर, ड्रामा, के जरिए सभी शिक्षको के साथ मिलकर खूब एंज्वाय किया।इस नाइट कैंप को उपयोगी एवं सफल बनाने के लिए स्कूल के स्टूडेंट काउंसिल के सभी बच्चे अनुसाशन में दिखे और नाइट कैंप का आनंद उठाया।

इस दौरान नाइट कैंप में स्कूल के बच्चो के साथ साथ स्कूल के टीचर्स प्रेम, तन्वी, धर्मराज, बांसधारी, वेद, प्रकाश, विवेक, आनंदिता, इति, पुष्पा, अर्चना, रेणु, पायल, सचिन,दीक्षा, आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor