कौशाम्बी,
स्मार्ट फोन से छात्राएं बनेंगी तकनीकी सक्षम,विश्वनाथ प्रसाद डिग्री कॉलेज में 217 को मिला स्मार्टफोन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के विश्वनाथ प्रसाद डिग्री कॉलेज मूरतगंज में छात्राओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए शासन द्वारा आया हुआ स्मार्टफोन का वितरण किया गया,स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गए।
स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष शिवमोहन मौर्य उपस्थित रहे,इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है प्रदेश सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया है,छात्राओं को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं। छात्राओं से कहा कि स्मार्टफोन का सदुपयोग करें अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं वही प्रधानाचार्य डॉक्टर अखिलेश जायसवाल ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि तकनीकी ज्ञान के प्रमुख बिंदुओं और वर्तमान समय में इसकी आवश्यकताओं से परिचित तथा इसके प्रभाव को बताया गया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आधुनिकीकरण तकनीकी और डिजिटल का जमाना आ गया है,वर्तमान शिक्षा प्रणाली में यह स्मार्टफोन अहम भूमिका निभाएगा, वही स्मार्टफोन के माध्यम से आप सभी शिक्षा से जुड़ी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।इस दौरान दौरान कालेज के प्रबंधक ने उपस्थित अतिथियों एवं लोगों का आभार प्रकट किया ।
इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में जिला को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष शिवमोहन मौर्य ,राम नरेश पासी जिला पंचायत सदस्य, विश्वनाथ डिग्री कॉलेज के प्रबंधक रामबाबू केसरवानी, सुनील केसरवानी ,हरिओम केसरवानी ,हर्षित केसरवानी, गोलू सिंह, अमर सिंह मीता विश्वास ,संजय कुमार , राजेश मिश्रा ,ज्ञानेंद्र शर्मा, रवि यादव ,जितेंद्र प्रजापति ,हीरालाल साहू, भीम तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।








