व्यय प्रेक्षक के निर्देशन में 09 मई,13 मई एवं 17 मई को 10 से सायं 05 बजे तक सरस हाल में अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का किया जायेगा निरीक्षण

कौशाम्बी,

व्यय प्रेक्षक के निर्देशन में 09 मई,13 मई एवं 17 मई को 10 से सायं 05 बजे तक सरस हाल में अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का किया जायेंगा निरीक्षण,

 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर आदेशों का सार संग्रह के अनुलग्नक-ग-15 के अनुपालन में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का व्यय लेखा मा0 व्यय प्रेक्षक के निर्देशन में दिनांक 09 मई, 13 मई एवं 17 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक सरस हाल विकास भवन में निरीक्षण किया जायेंगा।यह जानकारी प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा/वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर की अध्यक्षता में लेखा समाधान बैठक निर्वाचन परिणाम की घोषणा के 26वें दिन 30 जून 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक उदयन सभागार में प्रस्तावित है। उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत् लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-50 कौशाम्बी के समस्त प्रत्याशियों को सूचित किया हैं कि दिनांक 09 मई, 13 मई एवं 17 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक सरस हाल विकास भवन में वे स्वयं या उनके द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने के लिए निर्वाचन व्यय अभिकर्ता निर्धारित समय से उपस्थित होकर अपना व्यय लेखा प्रस्तुत करेंगे।

निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने के लिए दैनिक व्यय लेखा पंजिका, बैंक पंजिका, बाउचर, बैंक स्टेटमेन्ट की छायाप्रतियॉ 03 सेट में प्रस्तुत करना आवश्यक है। लेखा प्रस्तुत करने की तिथि के एक दिन पूर्व तक का लेखा प्रस्तुत करना होगा, निर्धारित तिथियों में व्यय लेखा प्रस्तुत न करने की स्थिति में सम्बन्धित प्रत्याशी/अभ्यर्थी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनके जनसभा, जूलूस तथा वाहन की परमिशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की कार्यवाही की जायेंगी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor