लोकसभा चुनाव के संबंध ने सामान्य प्रेक्षक,पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक से संपर्क कर किसी भी प्रकार की जानकारी/सुझाव या कर सकतें हैं शिकायत

कौशाम्बी

लोकसभा चुनाव के संबंध ने सामान्य प्रेक्षक,पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक से संपर्क कर किसी भी प्रकार की जानकारी/सुझाव या कर सकतें हैं शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निर्विध्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत 50-कौशाम्बी (अ0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 245-बाबागंज, 246-कुण्डा, 251-सिराथू, 252-मंझनपुर एवं 253-चायल के लिए सामान्य प्रेक्षक, व्यय एवं पुलिस प्रेक्षक का जनपद में आगमन हो चुका हैं।

सामान्य प्रेक्षक डॉ0 विशाल आर0 का मोबाइल नम्बर-8739029415 है एवं लाइजनिंग ऑफिसर अजींत कुमार पाण्डेय, जिला खनन अधिकारी का मोबाइल नम्बर-8887534779 है। इसी प्रकार पुलिस प्रेक्षक एस0 आर0 ओडेडरा का मोबाइल नम्बर-7991569415 है एवं लाइजनिंग ऑफिसर शरदेन्दु मिश्रा,सब रजिस्टार का मोबाइल नम्बर-9415878750 हैं तथा व्यय प्रेक्षक विनय कुमार थामी का मोबाइल नम्बर-8931079415 है एवं लाइजनिंग आफिसर श्री सौरभ चतुर्वेदी, असिस्टेन्ट इंजीनियर का मोबाइल नम्बर-8287425322 हैं।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्बन्ध में कोई भी प्रत्याशी/निर्वाचन अभिकर्ता अथवा अन्य कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की जानकारी/सुझाव या शिकायत करने के लिए प्रत्येक दिन प्रातः 10 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक कांशीराम गेस्ट हाउस, ओसा में सम्पर्क कर तथा मोबाइल नम्बरों पर जानकारी/शिकायत कर सकतें हैं।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor