नगर पालिका भरवारी के बहरिया में मतदान बहिष्कार क बाद अधिकारियों के मनाने पर 4 घंटे बाद शुरू हुआ मतदान

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी के बहरिया में मतदान बहिष्कार क बाद अधिकारियों के मनाने पर 4 घंटे बाद शुरू हुआ मतदान,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका भरवारी के बहरिया में मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था,मतदान के बहिष्कार के चलते सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ लेकिन 10 बजे तक मात्र 5 मत ही पड़े।

ग्रामीणों द्वारा मतदान के बहिष्कार किए जाने की सूचना पर ADM सहित तमाम अधिकारी दाऊद कर गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बात की,अधिकारियों के आधा घंटा तक मनाने और लिखित रूप से आश्वासन दिए जाने का बाद ग्रामीण माने और 4 घंटे बाद मतदान शुरू हो सका।

नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 16 डाक्टर राजेंद्र नगर के बहरिया में कुल 399 मतदाता है,जिनमें से 211 पुरुष और 188 महिला मतदाता है,गांव में मूलभूत समस्याओं नाली,रास्ता,पानी की निकासी और पानी की सप्लाई नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया,सुबह 7 बजे से 10 बजे तक मात्र 5 मत ही पड़े,मतदान के बहिष्कार की सूचना जैसे ही अधिकारियो को मिली वह गांव की तरफ दौड़ पड़े।

ADM अरुण कुमार गोंड,ADM प्रबुद्ध सिंह,SDM चायल,ASP अशोक कुमार वर्मा सहित तमाम अधिकारी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को मनाने में जुट गए।ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद ADM अरुण कुमार गोंड ने समस्याओं के निस्तारण के लिए लिखित आश्वासन दिया,जिसके बाद ग्रामीण माने और 4 घंटे मतदान बहिष्कार के बाद मतदान शुरू करवाया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor